CM DEVENDRA FADNAVIS JI SARKAR IN SERVICE OF HUMANITY

Shweta Shalini Ji MAHARASHTRA BJP Spokesperson Always In Service Of Humanity.
Following Motto Of People Centric Government.
मुम्बई – भारतीय जनता पार्टी केंद्र सरकार द्वारा जिस तरह सोसल मिडिया के जरिये लोगो की मदत की जा रही है उसी भाति महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता सालिनी ने अरुणाचल प्रदेश की एक युवती द्वारा ट्विटर सोसल मिडिया पर लगायी गयी मदत की गुहार पर तत्परता दिखाते हुए मात्र चंद घंटो के भीतर मदत पंहुचा कर उस युवती की मदत की ।

गौरतलब हो की केंद्र सरकार द्वारा लोगो की मदत के लिए कई प्रकार के विकल्प दिए गए है जिसमे से एक सोसल मिडिया अहम् विकल्प है । इसी कड़ी में महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता सालिनी ने एक अहम् कदम बढ़ाते हुए उत्तरांचल की लेंडा न्यूमाइ नमक युवती के द्वारा ट्विटर सोसल मीडिया के जरिए लगायी गयी मदत की गुहार पर महज चंद घंटो के भीतर मदत पंहुचा उस महिला की मदत की । मृतक की बहन ने बताया की उसकी बहन मरन्या डोई जो की रायगढ़ के साई सिद्घि इंजीनियरिंग कंपनी में काम करती थी । विगत मंगल वार मृतक की बहन को 4 बजे के करीब खबर मिली की उसकी बहन की तबियत काफी ख़राब है मगर जब वह अस्पताल पहुची तो उसे पता चला की उसकी बहन ने अपने ही घर में अज्ञात कारणों के चलते खुद को फ़ासी लगाकर आत्महत्या कर ली । मृतक की बहन को मरन्या डोई का पोस्मार्टम न होने की स्तिथि में और पुलिस द्वारा पूर्ण रूप से सहायता न मिलाने की स्तिथि में शव नहीं मिल पा रहा था जिसके पश्चात मृतक की बहन के कहने पर न्यूमाइ ने ट्विटर पर ट्वीट कर मदत मृतक की बहन की मदत की गुहार लगाई जिस पर बीजेपी महाराष्ट्र प्रदेश प्रवक्ता स्वेता सालिनी ने तत्परता दिखाते हुए स्थानीय विधायक प्रशांत ठाकुर से तुरंत घटना स्थल पर पहुच उक्त महिला की मदत करने की गुजारिस की और महज चंद घंटो के भीतर उस मृतक महिला का शव मुम्बई के जेजे अस्पताल में स्थान्तरित कर उसका पोस्मार्टम करवाया गया और गत बुधवार रात 8 बजे के करीब शव को मृतक महिला उसकी बहन के साथ उत्तरांचल ले जाने की व्यवस्था करवा कर दी गयी । स्वेता जी सम्बंधित विषय पर बोलते हुए बताया की बीजेपी और माननीय मुख्यमंत्री देवेन्द्र फड़नवीस जी के माधयम से हम हर जरूरत मंद लोगो तक सहायता पहुचाने का काम कर रहे है और लगातार करते रहेंगे ।
JAI MAHARASHTRA
JAI HIND

swachhtwittershweta di

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *