नीडोस बार एंड रेस्टॉरेंट में उड़ाई जा रही है कानून की धज्जिया

नागपुर में महाराष्ट्र सरकार के शीत कालीन सत्र शुरू होते ही बार और होटलो का व्यवसाय गर्माता है।,इसी कड़ी में सीताबर्डी स्तिथ निडोस बार एंड रेस्तौरेंट में ऑर्केस्ट्रा के नाम पर डांस बार का कारोबार धड़ल्ले से चलता है। शाम के ढलते ही बार बाला देसी और विदेशी गानो पर अशलील कपड़ो पर थिरकती है,यहाँ शहर के काफी नामी ग्रामी व्यक्तियो का आना जाना लगा रहता है। मुंबई की कई बी ग्रेड टीवी एक्ट्रेस भी यहाँ थिरकने में परहेज नहीं करती। बार और रेस्तौरेंट के लाइसेंस के पीछे याहा चोरी छुपे डांस बार का कारोबार धड़ल्ले चलता है और यह सब गैर कानूनी व्यवसाय महाराष्ट्र की उपराजधानी में कानून और प्रशाशन को ताक पर रख कर किया जा रहा है। यह सब कारोबार स्थानिक पुलिस की मिली भगत के बिना संभव ही नहीं है ऐसा यहाँ की नागरिको का कहना है. रेस्तौरेंट के ऊपर के कमरो में वेश्या वृत्ति का कारोबार भी होने शक स्थानिक नागरिको है। इन सभी गैर कानूनी धंधो की निष्पक जांच हो ऐसी इनकी मांग है।
नागपूर के कई सामाजिक एवम महिला संग़ठन के विरोध के बावजूत भी इनपर कोई कानूनी कारवाही नहीं की जा रही है। नागपुर महानगर पालिका के प्रभाक ५ के नगरसेवक श्री अभिषेक शंभरकर ने मंत्रालय टाइम्स के संवातदाता से वार्तालाप कहा है नीडोस बार एंड रेस्तौरेंट में देर रात धवनी प्रदूषण से स्थानिक नागरिको को काफी दिक्कतोह का सामना करना पड़ता है ,इतना ही नहीं बल्कि यहाँ कॉलेजों के कई युवावोंका जमावड़ा देर रात तक लगा रहता है जिससे ट्रैफिक और कानून व्वयस्था के बिगड़नेका डर हमेशा बना रहता है.श्री शंभरकर ने लिखित पत्र द्वारा वरिष्ठ पुलिस निरिक्षक व नागपुर पुलिस आयुक्त को इनपर अंकुश लगानेका अनुरोध किया है। रिपब्लिक पार्टी ने भी इसकी शिकायत ग्रह मंत्रालय में करने की मांग की है।

नागपुर ब्यूरो

नीडोस बार एंड रेस्टॉरेंट में उड़ाई जा रही है कानून की धज्जिया
नीडोस बार एंड रेस्टॉरेंट में उड़ाई जा रही है कानून की धज्जिया

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *