पर्सनल केयर इंडिया एक्सपो 2015 के लिए उद्योग जगत तैयार

यूबीएम इंडिया की ओर से पहली बार पर्सनल केयर इंडिया एक्सपो 2015 (19-21 अगस्त, प्रगति मैदान, नई दिल्ली), भारत का पहला ऐसा अंतर्राष्ट्रीय व्यापारिक समारोह है जो पर्सनल केयर, कॉस्मेटिक और होम केयर इन्ग्रेडिएंट्‌स, मशीनरी और पैकेजिंग उद्योगों के लिए है और उद्योग जगत में भरपूर लोकप्रियता हासिल करते हुए इस शो ने कई संगठनों का समर्थन हासिल किया है जिनमें केमेक्सिल- बेसिक केमिकल्स, फार्मास्यूटिकल्स एंड कॉस्मेटिक्स एक्सपोर्ट प्रोमोशन काउंसिल (भारत सरकार के वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालय की एक पहल), दि इंडियन होम एंड पर्सनल केयर इंडस्ट्री एसोसिएशन (आईएचपीसीआईए), फ्रैगरेंसेज एंड फ्लेवर्स एसोसिएशन ऑफ इंडिया (एफएएफएआई), ईयू चैम्बर ऑफ कॉमर्स, ऑयल टेक्नोलॉजिस्ट एसोसिएशन ऑफ इंडिया-वेस्ट ज़ोन (ओटीएआई), और दि ऑल इंडिया कॉस्मेटिक मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (एआईसीएमए) प्रमुख हैं।

तीन दिनों तक चलने वाला यह कार्यक्रम, कॉस्मेटिक्स और इन्ग्रेडिएंट्‌स के निर्माताओं, निर्यातकों/आयातकों, वितरकों, सलाहकारों, और व्यापारिक संगठनों के लिए अंतर्राष्ट्रीय क्रेता-विक्रेता मुलाकातों हेतु औद्योगिक प्लेटफॉर्म उपलब्ध कराएगा। प्रदर्शनी में शामिल मुख्य सेक्टरों में कॉस्मेटिक्स इन्ग्रेडिएंट्‌स, कच्चा माल और ठेके पर उत्पादन, पैकेजिंग और मशीनरी, आयुर्वेद और न्यूट्रास्यूटिकल इन्ग्रेडिएंट्‌स आदि हैं।

इस शो में पैकेजिंग और तकनीक, डिजिटल पैकेजिंग, इन्ग्रेडिएंट्‌स और कच्चा माल, फ्रैगरेंसेज और फ्लेवर्स पर औद्योगिक सेमिनारों और कार्यशालाओं की श्रृंखला आयोजित की जाएगी। इस कार्यक्रम की अन्य खूबियों में एक नए प्रकार का प्रोडक्ट शोकेस कॉर्नर, साइट पर सहभागिता प्रतियोगिताएं आदि शामिल हैं जिनमें शहनाज हुसैन ग्रुप की ओर से पुरस्कार जीतने के मौके दिए जाएंगे।

इस अवसर पर अपनी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए श्री योगेश मुद्रास, एक्टिंग मैनेजिंग डायरेक्टर, यूबीएम इंडिया ने कहा कि, “पर्सनल केयर उत्पादों को बनाने में विशेष प्रकार के इन्ग्रेडिएंट्‌स का इस्तेमाल दिनोंदिन बढ़ता जा रहा है, जो कि एक ऐसा उद्योग है जहां ऐसे इन्ग्रेडिएंट्‌स की मांग में और बढ़ोत्तरी ही होनी है। इस उद्योग की अधिकांश उत्पादन इकाईयां उत्तरी भारत में हैं, इसके अलावा, बाज़ार अनुसंधान के माध्यम से हमारे संभावित प्रदर्शनीकर्ताओं, खरीदारों और अंतर्राष्ट्रीय प्रतिनिधियों द्वारा भी यह स्पष्ट हुआ कि इस उद्योग के लिए ऐसे प्लेटफॉर्म की ज़रूरत है, इसलिए हमने इस क्षेत्र में इस उद्योग को समर्पित यह व्यापारिक शो आयोजित करने का फैसला किया। अभी तक उद्योग जगत से जो प्रतिक्रियाएं मिली हैं, वे पर्सनल केयर इंडिया एक्सपो 2015 शुरू करने की हमारी रणनीति को उचित ठहराती हैं।”

इस वर्ष पैकेजिंग और इन्ग्रेडिएंट्‌स सेक्टर से भाग लेने वाली प्रमुख कंपनियों में आरती इंडस्ट्रीज लिमिटेड, ऐस टेक्नोलॉजीस, एजिलेंट टेक्नोलॉजीस, एंकलिमा लाइफसाइंसेज लिमिटेड, एरोकेम रतलाम प्रा. लि., एडेलमैन पैकेजिंग इंडिया (प्रा.) लि., एकाटो इंडिया प्रा. लि., आइडेंटिसेंट्‌स एफजेडसी, लासन्स इंडिया प्रा. लि., एन वी ऑर्गेनिक्स प्रा. लि., नॉरेक्स फ्लेवर्स प्राइवेट लिमिटेड, महर्षि उद्योग, मरजेम-एमजे इंडिया प्रा. लि., मित्सुबिशी केमिकल इंडिया प्रा. लि., सैलिसिलेट्‌स एंड केमिकल्स, श्री भगवती मैकटेक इंडिया प्रा. लि., सुरू केमिकल्स एंड फार्मास्यूटिकल्स प्रा. लि., वैक्सऑयल्स प्रा. लि., वेस्ट बंगाल केमिकल्स इंडस्ट्रीज लिमिटेड, झेजियांग जेएम इंडस्ट्री कं. लि., झोंगशान लुएनशांग डिस्पेंसिंग पम्प लि. व अन्य शामिल हैं। इसके अलावा, इस कार्यक्रम में चीन से कॉस्मेटिक पैकेजिंग, डिस्पेंसिंग पम्प्स और एयरोसोल वॉल्व प्रोडक्ट्‌स का एक अंतर्राष्ट्रीय पवेलियन भी प्रदर्शित किया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *