#WelcomeShah Amit Shah elected new all india president of BJP

image

माननीय अमित शाह के पूर्ण कालिक भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यछ बननें पर हार्दिक बधाई।
टीम मंत्रालय टाइम्स

अमित शाह जी के स्वागत में प्रचलित कुछ ट्वीट्स।
#WelcomeShah

18 महीने का सफल कार्यकाल
अमित शाह जी पर एक वीडियो ज़रूर देखें और शेयर करें – https://www.youtube.com/watch?v=vun01jDhX6A #WelcomeShah

अमित शाह जी कि अध्यक्षता में भाजपा विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल बना |#WelcomeShah

18 माह के कार्यकाल में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों के अंतर्गत पूरे देशभर में 2,65,600 किमी की यात्रा की. #WelcomeShah

18 माह के कार्यकाल के दौरान प्रतिदिन 495 किमी के औसत से पूरे देशभर में पार्टी के विभिन्न कार्यक्रमों में दौरान यात्रा की |#WelcomeShah

पार्टी पदाधिकारियों को चुनावों के अलावा किसी और प्रयोजन के लिए निजी विमान के उपयोग पर प्रतिबन्ध लगाया और स्वयं इसका पालन किया #WelcomeShah

कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क को बढानें के लिए रात्रि प्रवास पर जोर दिया |#WelcomeShah

कार्यकर्ताओं से सीधे संपर्क को बढानें के लिए 80% से अधिक प्रवासों में रात्रि निवास किया | #WelcomeShah

संगठनात्मक विषय पर चर्चाओं के लिए देश के समस्त राज्यों में प्रवास किया | #WelcomeShah

संगठन में विकेन्द्रीकरण को बल देते हुए क्षेत्रीय बैठकों की परंपरा पुर्नस्थापित की | #WelcomeShah

भाजपा को विश्व की सबसे बड़ी पार्टी बनाने के महत्त्वाकांक्षी लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए कठिन परिश्रम किया और इस दौरान 39,681 किमी की यात्रा करके देश के सभी राज्यों में प्रवास किया #Welcome Shah

अमित शाह जी कि अध्यक्षता के दौरान ही भाजपा को विश्व का सबसे बड़ा राजनीतिक दल होने का कीर्तिमान प्राप्त हुआ #WelcomeShah

अमित शाह जी कि अध्यक्षता में पार्टी सदस्यों की संख्या 2,47,32,439 से लगभग पांच गुना बढ़ा कर 11,08,88,547 तक पहुंचा दी| #WelcomeShah

पार्टी के संविधान में संशोधन लाकर सदस्यता अभियान को नया और प्रभावी स्वरुप दिया | #WelcomeShah

सदस्यता अभियान को गति देने के लिए 50 से भी अधिक प्रकार के अलग अलग कार्यक्रम पार्टी द्वारा किये गए | #WelcomeShah
हर पहले और तीसरे सोमवार को पार्टी पदाधिकारियों एवं जनप्रतिनिधियों से बिना किसी पूर्व अपॉइंटमेंट के भेंट की परम्परा शुरू की | #WelcomeShah

जनसंवाद को बढावा देते हुए हर माह में २ दिन आम जनता से संवाद किया | #WelcomeShah

संगठनात्मक विषयों पर बल दिया और हर तीन महीने में संगठन मंत्रियों के साथ बैठकें की  | #WelcomeShah

परिवार क्षेत्र के सभी संगठनों के साथ निरंतर संपर्क रख पार्टी के साथ समन्वय पर जोर दिया #WelcomeShah

पूर्वोतर राज्यों में प्रवास कर जिला स्तर तक के पदाधिकारियों से सीधा संवाद किया | #WelcomeShah

संगठन के विस्तार और सुदृढीकरण के लिए अथक प्रयास किये और प्रशिक्षण अभियान को एक नया आयाम दिया | #WelcomeShah

पूर्व के प्रशिक्षण में शामिल हुए कार्यकर्ताओं की संख्या प्रतिवर्ष 3700 थी, परन्तु इस वर्ष के अभियान में अब तक की सहभागिता 5,25,003 तक पहुँच चुकी है | #WelcomeShah

प्रशिक्षण अभियान अपने 11लाख के महत्वाकांक्षी लक्ष्य की प्राप्ति की ओर तेजी से बढ़ रहा है | #WelcomeShah

प्रशिक्षण में सरलता के लिए पार्टी के साहित्य को क्षेत्रीय भाषाओं में उपलब्ध करवाया  | #WelcomeShah

पार्टी कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए पार्टी के विभिन्न विभागों को 19 विभागों में पुनर्गठित किया और 10 नए प्रकल्प बनाये | #WelcomeShah

पार्टी में बेटी बचाओ बेटी पढाओ एवं नमामि गंगे जैसे नए प्रकल्प बनाएं | #WelcomeShah

पार्टी कार्यक्रमों के सुचारू संचालन के लिए केन्द्रीय संगठन में कुल 19 विभागों के कार्यों की संरचना का पुनर्गठन किया | #WelcomeShah

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *